TastyTales
व्रत आलू कि सब्जी
*****************
सामग्री–
आलू–200gm
टमाटर–50gm
अदरक–1/2इंच
हरि मिर्च–1
धनिया पाउडर–1चम्मच
जीरा पाउडर–1/2च,०
गर्म मसाला_1च,0
राई–1/2च0
देशी घी–1चम्मच
बादाम–5भीगोया
विधि—आलू को उबाल लै,र ठंडा कर ,छील लें
टमाटर, अदरक हरि मिर्च , बादाम को मिक्सी में पीस लें,
कढ़ाई में घी को गर्म कर उसमें राई को डालकर चटकने दे
मसाला डालें और भुने
फिर टमाटर प्युरी डालकर अच्छी तरह से भुने
अच्छी तरह से चला कर पानी डालकर पकने द
उबाल आने पर उपर लूं को डालकर 5मिनट कर पका लें
उतारने से पहले गर्म मसाला डालें और थोड़ी देरी तक ढक दे
WhatsApp us