कढ़ाई में तेल गरम कर उसमें मटर को चौक दे नमक स्वादानुसार और मिर्च डालकर,थोड़ी पानी डालकर पका ले पकने पर इसे दबा कर दरदरा कर लें, धनिया पत्ती बुरक दें,व फंडू कर लें,आप कि भरने के लिए तैयार हैं मैदा में मोयन डालकर अच्छी तरह से मिला दे और पानी में कि सहायता से गुंथ लें,दस मिनट का रेस्ट देकर इसका लोई बनाकर मटर स्टफ कर लें और हल्के हाथों से बेलन से सभी बेल दे
कढ़ाई में रिफाइंड ऑयल को गर्म कर सभी घीमी आंच पर कराया फ्राई कर ले इसे आप सांस या चटनी या सब्जी आलू टमाटर के साथ खाएं खिलाऐ