ब्रेड_ 1पैकेट आलू उबला _500ग्राम गर्म मसाला –1चम्मच नमक स्वादानुसार धनिया पाउडर -1छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर –1/3चम्मच हरी धनिया पत्ती –1चम्मच कंटी मुमफली के दाने–दरदरा पीसा-2चम्मच हरी मिर्च –2कंटी किशमिश –5,10ग्राम दूध-1/2कप पानी –1कप तेल–1चम्मच रिफाइंड ऑयल –जरुरत भर
विधि —
आलू को छीलकर मोटा मैश कर ले
कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें नमक स्वादानुसार डालकर,बाकि मसाला डालकर चला लें व आलू डाल भुने
हरी मिर्च, धनिया पत्ती, किशमिश को डालकर अच्छी तरह से मिला दे और ठंडा होने दें एक बर्तन में दूध व पानी को मिलाकर रखें एक स्लाईस ब्रड को इस दूध में डालकर तुरंत निकाल कर हाथों से दबा दें, फिर भरावन को डालकर चारों तरफ से पैक कर रौल का सेट दे,सभी इसी तरह जरुरत भर कढ़ाई में रिफाइंड को गर्म कर आंच मघ्यम पर रख कर सभी पारी पारी से ब्रेड रोल को सेक ले