मैदा मैं मोयन डालकर अच्छी तरह से मिला दे और पानी से खड़ा आटा गूंथ लें पैन में रिफाइंड ऑयल को गर्म कर उसमें नमक स्वादानुसार, गर्म मसाला,मैगी मसाला डालें,आलू को मैश कर डाल दे और अच्छी तरह से भुंन लें, फिर ठंडा कर लें कढ़ाई में रिफाइंड ऑयल को गर्म कर मैदे के आटा कि लोई बनाकर भरावन को भर दे ,हल्के हाथों से बेल लें सभी गर्म रिफाइंड ऑयल में सभी सुनहरा होने तक तल लें, इसे मैंगी टमेटो केचप के साथ परोसे