काला नमक —स्वादानुसार सफेदनमक–स्वादानुसार जीरा पाउडर –1/3चम्मच पुदीना पत्ती –1उपर कि टहनी नींबू–1/2चम्मच पानी —1कप
विधि– पल्प को मिक्सी जार में डाल दे, आधा कप पानी डालकर एक बार चला लें, फिर इसे छननी से छान ले इसमें दोनों तरह के नमक जीरा पाउडर,नींबू निचोड़ दें,व मिला लें चम्मच से ग्लास में डालकर ऊपर से पुदीना पत्ती सज़ा दे, कंटी नींबू ग्लास में अटका दे और सर्भ करे