चावल को धोकर 20मिनट तक रख दे कढ़ाई में घी गरम करें उसमें तेज पत्ता, साबुत जीरा,दाल चीनी, लौंग, इलायची को डालकर चटकने दे प्याज को कांट कर डाल कर गुलाबी होने तक भूनें फिर चावल डालकर भूनें पानी डालें पकने भर नमक,मटर, गर्म मसाला को डालकर अच्छी तरह से चला ले और ढक कर पकाएं पुरी तरह पकने से पहले इसमें गर्म मसाला, चीनी को डालकर अच्छी तरह से पका लै