अजवाइन कचौड़ी **** बिहारी कि स्पेशल ****** सामग्री_
आटा–250gm अजवाइन–1च० नमक स्वादानुसार हींग__पींच भर रिफाइंड ऑयल या देशी घी_फ्राई के लिए
विधि_
आटा को छानकर उसमें अजवाइन,हींग, नमक स्वादानुसार, 2,3चम्मच देशी घी डालकर अच्छी तरह से मिला दे और पानी से गुन ले कड़ा दस मिनट तक ढक कर रख दे फिर से मल कर नींबू के आकार कि लोई बना लें सभी बेलन से बेल दे कढ़ाई में रिफाइंड ऑयल को डालकर गर्म कर मध्यम आंच में सुनहरा होने तक तल लें सभी ध्यान–घुंघनी सब्जी के साथ आनन्द ले, यह उत्तर भारत में काफी प्रसिद्ध है,