करेला–250gm आलू उबला–100gm अमचूर पाउडर-1च० नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर–1 च ० सौफ मोटा_1च०पीसा गर्म मसाला_1/2च० सरसों तेल_जरुरत भर
विधि__
करेला को उपर से हल्का छिल लें और बीज निकाल दे इसे नमक पानी में डालकर उबाल लें ठंडा होने दें उबले आलू को छीलकर मैश कर लें कढ़ाई में आधा चम्मच तेल को गर्म कर उसमें सारे मसाले , अमचूर पाउडर और आलू को भूंन लें,र ठंडा होने दें इसे करेला के अंदर भर कर घागा से बांध दें कढ़ाई में तेल गरम करें इसे मध्यम आंच पर घीरे घीरे फ्राई कर लें इसे आप सफर में बड़े चाव से खा सकते हैं