Otsको सुखे पैन में सेंक लें ,और ठंडा होने दें ठंडा होने पर इसे मिक्सी में पीस लें बेसन को सुखे पैन में सेंक लें, जिससे बेसन कि कच्चा पन निकल जाए मिक्सी में चीनी को पीस लें, एक गहरे बर्तन में पीसी चीनी,घी,बटर को मिला कर फेंट कर मककखन कि तरह बना लें फेंटे मककखन में ऐसेंस बेंकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला दे फिर इसमें बेसन , ओट्स मिले आटे को थोड़ा-थोडा डालकर मिला लें ,हल्के हाथों से टे् में तेल लगा कर ग्रीज कर लें,और बिस्कुट कि कोई भी सेप दे कर टे् में रख दे ,सभी,उपर से फ्रुटी चिपका दे ओ.टी.जी मैं बना रहें हैं तो प्री हीट कर 180″ डिग्री सेल्सियस पर कर पका लें और अगर कढ़ाई में पका रहै है तो नीचे रेत या नमक डालकर गरम कर लें ढक कर अच्छी तरह से फिर बिस्कुट को सेंक करने के लिए रखे 20–25मिनट तक फिर चाकू से चेक कर लें।