Maggie nudels & Rice - शशि केसरी द्वार

1लोगो के लिए
******
सामग्री–
चावल बासमती–1/3कप1. Name

नूडल्स———-1केक1.

 

 

रिफाइंड ऑयल–जरुरत भर
बींस–10gm
प्याज _ 20gm
केचप—2-3चम्मच
सोया सॉस–1चम्मच
टमाटर—10gm
विधि–चावल को धोकर पानी में भिगो कर रख दे फिर इसे पका कर ठंडा कर लें
प्याज,बींस को कांट ले व धोकर पानी से निकाल लें
पैन में दो चम्मच रिफाइंड ऑयल को गर्म कर उसमें प्याज,बींस को भुंन लें, थोड़ी नमक स्वादानुसार डालकर ,फिर निकाल दे दुसरे बर्तन में
पैन मैं दो कप पानी को डालकर उबालें
मसाला डालें,सोया सॉस,टमेटो केचप,
अच्छी तरह से मिला दे फिर नूडल केक को डाल
दें। नूडल्स कि परत खुल जाए तो पके चावल
डाल दे और अच्छी तरह से मिला दे
उपर से केचप और डाल दे अपने स्वादानुसार
मसाला डालें,सोया सॉस,टमेटो केचप,
अच्छी तरह से मिला दे फिर नूडल केक को डाल
दें। नूडल्स कि परत खुल जाए तो पके चावल
डाल दे और अच्छी तरह से मिला दे
उपर से केचप और डाल दे अपने स्वादानुसार

4.6/5
Views
0 k