Dry fruit Laddu - शशि केसरी द्वार

WhatsApp Image 2023-09-26 at 20.34.37 (1)

मेवे कि लड्डू
💐💐💐💐💐

सामग्री
Dats——200gm
बादाम —25gm
काजू —-15gm
किशमिश —15gm
मखाना —–10gm
जायफल—–3gm
देशी घी—जरूरत भर
विधि
डेंस्स के बीज निकाल लें, मिक्सी में पीस लें
मखाना,काजू, बादाम को रोस्ट कर दें, मिक्सी
मैं दरदरा पीस लें
जायफल को कद्दूकस कर लें

कढ़ाई में एक चम्मच घी को गर्म कर लें
डेंस्स को डाले आंच बिल्कुल घीमी कर
चलाते रहे, एक सेंकेट में गैस से उतार लें
ठंडा कर लें,जब हल्का गर्म रहे तो इसमें
बाकी दरदरे किया हुआ मेवा डालकर
अच्छी तरह से मिला दे और हाथों से लड्डू बांध ले
सभी

और गणपति बप्पा को भोग लगाएं

4.7/5
Views
0 k