सामग्री Dats——200gm बादाम —25gm काजू —-15gm किशमिश —15gm मखाना —–10gm जायफल—–3gm देशी घी—जरूरत भर विधि डेंस्स के बीज निकाल लें, मिक्सी में पीस लें मखाना,काजू, बादाम को रोस्ट कर दें, मिक्सी मैं दरदरा पीस लें जायफल को कद्दूकस कर लें
कढ़ाई में एक चम्मच घी को गर्म कर लें डेंस्स को डाले आंच बिल्कुल घीमी कर चलाते रहे, एक सेंकेट में गैस से उतार लें ठंडा कर लें,जब हल्का गर्म रहे तो इसमें बाकी दरदरे किया हुआ मेवा डालकर अच्छी तरह से मिला दे और हाथों से लड्डू बांध ले सभी