मैरी गोल्ड बिस्कुट -1पैक चीनी स्वादानुसार भेनिला ऐसएंस–1छोटीचम्मच रिफाइंड ऑयल –जरूरत भर कोको पाउडर –2चम्मच मलाई घर कि—4चम्मच
विधि–
बिस्कुट को हाथों से तोड़ कर मिक्सी में पीस लें, चीनी स्वादानुसार पीस ले, जिसमें एक पकाना है उसे आयल से ग्रीज कर दे इसे छान लें और बड़े बर्तन में निकाल लें, बेंकिंग पाउडर को डालकर अच्छी तरह से मिला दे दुसरे बर्तन में मलाई डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें, इसमें चीनी पीसी जरुरत भर डाल दें, भेनिला ऐस को डालकर अच्छी तरह से मिला दे इसमें पीसी बिस्कुट को मिला दे,फेंटते हुए, रिफाइंड ऑयल 1/3कप डालकर अच्छी तरह से मिला दे थोडे बेटर निकाल कर को पाउडर मिला लें, ग्रीस किए बर्तन में डाल दें, और इसे OTG में बेक करने को रख दें कर25मिनट तक पका ले