शकरकंद,आलू को धोकर प्रेशर कुकर में उबाल लें, ठंडा होने पर छिलका उतार दे,बीच से कांट ले तवे को गर्म कर उसमें थोडा देशी घी डालकर शकरकंद, आलू को सेंकने के लिए रख दें, पलट कर भी सेक लें,देशी घी डालकर दही को फेंट लें बिके हुए शकरकंद और आलू को प्लेट में निकाल लें उपर से इमली चटनी, दही, नमक स्वादानुसार,लाल मिर्च, जीरा पाउडर और चटपटे खाएं व दुसरो को खिलाऐ