पैन में घी को गर्म कर उसमें सेवई को घीमी आंच पर सुनहरा होने तक सेंक लें होने में दुध उबालें चीनी स्वादानुसार डालकर उबाल लें फिर भुनी सेव ई को डालकर अच्छी तरह से चला ले और थोड़ी देर पका लें,गेस को बंद कर चलाते हुए ठंडा कर,हरी इलायची पाउडर डालें और फ्रीज में ठंडा करने को रख दे