मैदा को छानकर इसमें नमक स्वादानुसार ,मोयन तीन चम्मच, अजवाइन डालकर अच्छी तरह से मिला लें और पानी से गुन लें ,(पुड़ी के आटा जैसा) और ढक कर रख दे भरावन के लिए__ उबले आलू को छीलकर मोटा _मोटा मैश कर लें कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें उसमें नमक स्वादानुसार, गर्म मसाला, धनिया पाउडर डालकर भूनें आलू ,हरी मटर डाल दें ,एक दो बार चला कर गैस बंद कर लें मैदे को मल कर लोई बना लें और पुड़ी जैसा बेल दे, आधे पुड़ी में आलू भूना भरे और इसे आधा बंद कर गोल रिंग बना कर पानी से चिपका दे बाकि बचे हुए हिस्से के चिकू से कंठ कर गोल लपेट दे और पानी से चिपका दे