बुंदी दही कि - शशि केसरवानी द्वार

बुंदी दही कि By tastytales

बुंदी दही कि
*****
सामग्री–

 

बुंदी-100gm
दही-100gm
लाल मिर्च पाउडर–1/2च०
नमक स्वादानुसार
भुना जीरा पाउडर–1 चम्मच
चीनी स्वादानुसार

 

विधि__ 

 

दही को मथ ले
इसमें जीरा पाउडर, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर, चीनी स्वादानुसार , मिला कर फेंट ले
बुंदी को आप जब खाने जा रहे हैं उसके 2मिनट पहले दही में डाल दे, उपर नीचे कर दें
बस खाने को तैयार हैं

 

4.6/5
Views
0 k