सोयबीन को धोकर पानी में भिगो दें रात भर इसे में नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर डालकर कुकर में पका लें ढक्कन खोल कर इसमें अरहर- दाल, उरद दाल को धोकर डाल कर फिर से पका लें प्याज को बारीक कांट ले लहसुन अदरक,का पेस्ट बना लें टमाटर को चाप कर लें कढ़ाई में घी को गर्म कर उसमें हींग,तेज पत्ता, साबुत जीरा को चटकाएं प्याज भूंने , अदरक लहसुन डालकर भूनें, टमाटर को डालकर अच्छी तरह से भुंन लें फिर बने हुए सोयाबीन दाल में छौंक लगा दै