पेडा-व्रत का - शशि केसरवानी द्वारा

पेडा-व्रत का
*****
सामग्री-
दुध–1Li.
चीनी स्वादानुसारया भूरा
हरि इलायची–4
बादाम–2,4

विधि- दुध को कढ़ाई में डालकर गाढी कर खोया बना लें
चीनी को मिक्सी में पीस लें
इलायची को पाउडर बना लें (,कूट ले)
जब खोया ठंडा हो जाए तो इसमें चीनी स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह से मिला दे और
पानी डाल का सेट में बना दे सभी व उपर से बादाम आधा चिपका दें सभी में

4.4/5
Views
0 k