खजूर बॉल्स By Kavita Goel

Ingredients-


१ कप कटा हुआ खजूर
२ टेबल-स्पून बारीक कटे हुए बादाम
२ टेबल-स्पून बारीक कटे हुए पिस्ता
३ टेबल-स्पून बारीक कटे हुए काजू
सूखा कसा नारियल
कोको पाउडरसामग्री
250 ग्राम खजूर
3 tbsp घी
1 कप ड्राई फ्रूट
1/2 कप कसा हुआ नारीयल


तरीका-


सबसे पहले खजूर के बीज निकल के खजूर के छोटे टुकड़े करें।
अब एक पेन में घी डाल के खजूर को 10 मिनिट तक भूने।
अब ड्राईफ्रूट डाल के मिक्स करें थोड़ा ठंडा होने दे।
अब इससे खजूर के गोले बनाए। अब इन गोलो को कसे हुए नारियल में घुमाए।
तैयार है खजूर बॉल्स ।

4.6/5
Views
0 k