उरद धुली दाल_200ग्राम नमक स्वादानुसार रिफाइंड ऑयल-जरुरत भर विधि–उरद धुली दाल को 4,5घंटे तक पानी से धोकर भीगोकर रख दे तय समय पर इसे पानी से निकाल कर मिक्सी में पीस ले फेंट लें,व नमक स्वादानुसार मिला दे कढ़ाई में रिफाइंड ऑयल को गर्म कर उसमें बड़े के तल लें सांभर— अरहर दाल–50ग्राम सांभर मसाला—-2चम्मच सब्जी-प्याज, टमाटर, आलू,सहजन फली,लौंकि जो भी आप डालना हो डाल दे नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर–1/2चम्मच इमली गुद्दा–10ग्राम राई-1चम्मच करिपत्ता–1टहनी
विधि–
अरहर दाल को धोकर कुकर में पका लें सारी सब्जियां को कांट ले इमली को पानी में भिगो कर इसका गुद्दा , निकाल कर छान लें दाल पका जाने पर सभी सब्जियों, इमली गुद्दा, सांभर मसाला डालकर पका लें पैन में एक चम्मच रिफाइंड ऑयल को गर्म कर उसमें राई,करी पत्ता कै डालकर चटकाएं फिर बने सांभर में चौंक लगा दे नारियल कि चटनी के साथ परोसे