जामुन मिल्क शेक - शशि केसरवानी द्वारा

जामुन मिल्क शेक
*****
1लौगो का


सामग्री-:


जामुन-50ग्राम
मिल्क—1कप ठंडा
चीनी स्वादानुसार
आइसकयुब–2,3


विधि—


जामुन का गुद्दा निकाल कर मिक्सी में पीस ले और छान लें
मिक्सी को साफ कर उसमें मिल्क, चीनी स्वादानुसार डालकर चला दे
चीनी के घुल जाने पर जामुन पल्प को डालकर फिर से चला ले
ग्लास में डालें और आइसकयुब को डालकर ठंडा -ठंडा पी ले


4.1/5
Views
0