मटर को छीलकर धो लें प्याज को बारीक काट लें दो मिच को बारीक काट लें और दो को लम्बे में कांट कर रख दें,हरा धनिया पत्ता को कांट ले पैन में तेल गर्म करें, प्याज को डालकर भूनें ,गुलाबी होने तक नमक स्वादानुसार , हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, गर्म मसाला डाल दें दो-चार बार चला कर मटर ,मैश किया पनीर को डालकर अच्छी तरह से मिला लें और आंच घीमी कर एक -दो मिनट गैस पर रख कर बंद कर दे जिससे मटर नर्म हो जाए हरी धनिया पत्ती बारीक कटी को डाल दें, प्लेट में निकाल कर उपर से हरी मिर्च से सजा दे