केले(Banana) के छिलके का शेक

banana milk shake by tastytales

********
सामग्री–

 

केला छील का–2
एसेंस–स्वादनुसार
चीनी स्वादानुसार
दूध ठंडा–1,2मग


विधि–

 

केले के छीलका को मिक्सी में आधा कप दूध डालकर पीस लें
फिर इसे छन्नी से छान लें
फिर से साफ मिक्सी में डाले इसमें दूध, चीनी स्वादानुसार एसेंस को डालकर मिक्सी चला लें
और ग्लास में डालकर सर्भ करे

4.6/5
Views
0 k