सर पे ताज शिमला मिर्च स्टफ ————————————– सामग्री– सर पे ताज शिमला मिर्च–250ग्राम उबला आलू–100gm पनीर–100gm नमक स्वादानुसार प्याज–30gm गर्म मसाला–1चम्मच लाल मिर्च पाउडर–1/3 धनिया पाउडर–1/2चम्मच धनिया पत्ता सरसों तेल–जरूरत भर
विधि—
सर पे ताज मिर्च को उपर से कांट कर इसका बीज निकाल दे प्याज को बारीक छीलकर कांट ले कढ़ाई में तेल को गर्म कर उसमें प्याज को थोड़ी भून लें नमक, स्वादानुसार, गर्म मसाला, धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह से चलाते हुए मिला दे पनीर, आलू को मैश कर डालें और अच्छी तरह से मिला दे फिर ठंडा कर मिर्च में भर दे तवा पे थोड़ी तेल डालें फिर भरे हुए ताज शिमला मिर्च को डालकर सेंक ले