विधि— सेव ई को प्लेट में रख कर तोडू लें कढ़ाई में 2/1चम्मच देशी घु डालकर गरम कर उसमें सेवई कै घीमी आंच पर सुनहरा होने तक सेंक लें चीनी स्वादानुसार डालकर पानी डालकर सुखा लें एक टे् को घी से ग्रीज कर लें और इसमें कढ़ाई से सेव ई शिरा को डालकर बर्फी कि तरह जमा दे कढ़ाई में Milk mad को डालकर भूनें एक दो बार जिससे कच्चा पन निकल जाएगा फिर इसे सेवई शिरा के उपर डालकर फैला दें उपर से बादाम को कांट कर और चिरौंजी डाल कर सजा दे ,1-2घंटे फ्रीज में ठंडा कर लें इसे मन चाहे आकार में काट कर प्लेट में पेश करे