मक्का आटा–200ग्राम मैदा ————-50ग्राम लाल मिर्च पाउडर—-2चम्मच साबुत जीरा-1चम्मच नमक स्वादानुसार गर्म मसाला–1चम्मच हल्दी पाउडर–1/2चम्मच रिफाइंड ऑयल–जरूरत भर
विधि—-
छननी से मैदा, मक्का आटा को छान लें इसमें नमक, हल्दी, जीरा, गर्म मसाला, मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें और चार चम्मच रिफाइंड ऑयल को डालकर अच्छी तरह से मिला लें हल्के पानी से गुन कर ,दस मिनट तक ढक कर रख दें तय समय के बाद लोई बनाकर बेल से बेल कर चाकू से तिकोने सेप में सभी कांट ले कढाई मैं रिफाइंड ऑयल को गर्म करे और घीमी आंच पर इसे फ्राई करें इसे जब कभी भूख हो या शाम कि चाय -कांपी के साथ खाऐ-खिलाऐ