मैरी गोल्ड बिस्कुट केक- शशि केसरी द्वार

मैरी गोल्ड बिस्कुट केक- शशि केसरी द्वार

मैरी गोल्ड बिस्कुट केक
सामग्री–


मैरी गोल्ड बिस्कुट -1पैक
चीनी स्वादानुसार
भेनिला ऐसएंस–1छोटीचम्मच
रिफाइंड ऑयल –जरूरत भर
कोको पाउडर –2चम्मच
मलाई घर कि—4चम्मच


विधि–


बिस्कुट को हाथों से तोड़ कर मिक्सी में पीस लें, चीनी स्वादानुसार पीस ले, जिसमें एक पकाना है उसे आयल से ग्रीज कर दे
इसे छान लें और बड़े बर्तन में निकाल लें, बेंकिंग पाउडर को डालकर अच्छी तरह से मिला दे
दुसरे बर्तन में मलाई डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें, इसमें चीनी पीसी जरुरत भर डाल दें, भेनिला ऐस को डालकर अच्छी तरह से मिला दे
इसमें पीसी बिस्कुट को मिला दे,फेंटते हुए, रिफाइंड ऑयल 1/3कप डालकर अच्छी तरह से मिला दे थोडे बेटर निकाल कर को पाउडर मिला लें,
ग्रीस किए बर्तन में डाल दें, और इसे OTG में बेक करने को रख दें कर25मिनट तक पका ले

4.7/5
Views
0 k