मिल्क मेड पोहा खीर - शशि केसरवानी द्वार

मिल्क मेड पोहा खीर byTastytales

मिल्क मेड पोहा खीर
*******
सामग्री-

 

Milk mad tin _200gm
पोहा__150gm
इलायची पाउडर–4,5का
केसर घागा–4,5


विधि–

 

मिल्कमेड का डब्बा खोल कर पैन में डालकर अच्छी तरह से गरम करें
पोहा को पानी से धोकर छान लें
गर्म कडेकसमिल्क मैं पोहा को मिला दे अच्छी तरह से
इसमें इलायची पाउडर,कूबर घागा को मिला कर
उपर से पीस्ता, किशमिश से सजा दे

4.6/5
Views
0 k