तैयारी -चावल को धोकर 15-20मिनट तक रख दे प्याज को बारीक कांट ले,मटर छीलकर धो लें
कुकर में दो-तीन चम्मच देशी घी को गर्म कर उसमें साबुत जीरा तेजपत्ता, लौंग इलायची दालचीनी को गर्म कर प्याज़ को डालकर भूनें,चावल का पानी निकल कर डाल दे और भुने ,मटर डाल दे अब पानी दुगना डाल दे नमक स्वादानुसार, चीनी 1/2चम्मच,एक चम्मच घी को डालकर अच्छी तरह से चला ले और ढक दें उबाल आने पर आंच बिल्कुल घीमी कर दे