चावल को धोकर 20मिनट तक रखें प्याज को बारीक काट लें कुकर में घी गरम करें उसमें साबुत मसाले को डालकर चटकाएं प्याज को डालकर भूनें चावल को डालकर भूनें पानी डालकर अच्छी तरह से मिला दे नमक स्वादानुसार,चीनी ,1/2चम्मच घी डालकर ढककर पका लें या प्रेशर लगा दे अच्छी तरह प्रेशर आने पर गैस बंद कर दें कुकर ठंडा होने पर ढक्कन खोल कर चला लें फिर थाली में परोसे