बैबिनो - शशि केसरी द्वार

सामग्री–

 

बैबिनो सेवई–100gm
बीन्स—6-8फलिया
मटर——10ग्राम
प्याज—-1कंटी
नुडल्स मसाला–1पैक
नमक स्वादानुसार
रिफाइंड ऑयल–2च०
गाजर, शिमला मिर्च,_थोडे
टमेटो केंचप__2-3चम्मच
सोया सॉस–1/2च०


विधि–

 

पैन या कढ़ाई में रिफाइंड ऑयल को गर्म कर उसमें सब्जीयों को भुनें ले, सुनहरा होने तक
इसमें जितनी बैबिने से व ई डालनी है उतना डालकर एक दो बार चला ले, फिर पानी बड़े कप से एक कप डालकर अच्छी तरह से मिला दे कलछी से
इसमें टमेटो केचप, सोया सॉस, मैं घी मसाला डाले और
चलाते हुए पानी सुखा लें
गर्म_गरम खाएं

4.6/5
Views
0 k