आटा-मैदा को छान लें चने हुए मैदे में बेंकिंग पाउडर,सूजी, चीनी, नमक को डालकर अच्छी तरह से मिला दे फिर पानी थोड़ी थोड़ी डालकर गुंथ लें, रिफाइंड ऑयल को डालकर चिकना कर इसे गिले कपड़े से ढक कर 4घंटे तक रख दे तय समय के बाद इसकी लोई बना कर रख लें ,और हाथों से रोटी बना कर तवा को गर्म कर उसमें डाल दें और दोनों तरफ सेंक लें गर्म गर्म परोसे