तंदूरी पनीर स्टफ पराठे ******* इसे बनाना काफी आसान है,जब कभी भी इसे बनाकर खा सकते हैं,टिफिन,लंच, स्कूल कहीं भी आसानी से पैक कर लें जा सकते हैं,और हाथ भी रहैगे साफ
आटा को गुन कर 10मिनट ढक कर रख दे भरावन –पनीर का पानी नीचोड़ लें और मैशकर लें इसमें कांटी प्याज, धनिया पत्ती,हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार को अच्छी तरह से मिला दे तवे को गरम कर लें,आटे को मल कर लोई बनाकर उसमें भरावन (पनीर)को भरे मुंह बंद कर सुखा आप कि लगा कर बेल दे तवे को गरम कर लें, गर्म तवे पर डालकर सेक लें दोनों तरफ व बटर या घी डालकर गर्म_गरम परोसे जिनके पास तंदूर नहीं है तो वे इस प्रकार बना सकते और तंदूरी स्टफ पनीर का मजा ले सकते है