विधि– चना दाल को धोकर आई घंटा पानी में भिगो दें, प्याज को कांट ले बारिक कुकर में तेल गरम करें उसमें तेजपत्ता,लौंग, इलायची, दाल चीनी, जावित्री, साबुत जीरा डालकर अच्छी तरह से चटकाएं प्याज ज्ञको छौंक दे और आंच हल्का कर भूंने धनिया पाउडर, नमक स्वादानुसार।, हल्दी पाउडर डाल दें,चने दाल को पानी से निकाल कर कुकर में डालकर भूनें जरूरत अनुसार पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दें पकने को, दो सीटी आने तक पका लें गैस को बंद कर कुकर को ठंडा कर लें ढक्कन खोल कर देशी घी को गर्म कर लें और इस दाल में डाल दे,हरी धनिया पत्ती बुरक दें और गर्म मसाला डालकर थोड़ी देर के लिए ढक्कन लगा दे बस हो गई गमा गर्म चने कि दाल