सामग्री– आम _1 मैदा –1कप हरी इलायची पाउडर –1/2चम्मच नारियल कद्दूकस किया –2/1चम्मच किशमिश –8–10दिने
सौंफ मोटा –1चम्मच दूध–1/2कप चीनी –2कप रिफाइंड ऑयल या घी
विधि– सर्वे मैदा को छानकर,गहरे बर्तन में रख दें आम के गुद्दा को मिक्सी में चला कर एक बार अन्य दे मैदे में डाल दे, चीनी स्वादानुसार डालकर मिला लें इलायची पिसी, नारियल कद्दूकस,सौंफ, किशमिश को डाल दें,दूध को डाल दें,व पानी को डाल कर अच्छी तरह मिला कर घोल तैयार कर लें फैली हुई कढ़ाई में घी को गर्म कर लें कलछी से इस घड़ी ले को डाल दें,जितनी कढ़ाई में फ़ैल से आ सके, इसे उलट पलट कर दुसरी तरफ भी सेक लें सुनहरा होने तक