मशरूम को धोकर कांट ले, प्याज को छीलकर कांट ले कढ़ाई में बटर या देशी घी को गर्म कर उसमें प्याज को डालकर भूनें कंटा मशरूम को डालकर भूनें नमक स्वादानुसार डालें फिर ठंडा कर, मिक्सी में पीस लें बारीक छन्नी से छान लें,कम हो तो उबला पानी मिला दे फिर से उबालें और इसमें नमक स्वादानुसार, चीनी, काली मिर्च पाउडर डालकर उपर से बटर को डालकर गर्म गर्म पीऐ-पीलाऐ