भेज मटर कीमा ****** चार लोगो के लिए ———————– सामग्री- मटर–1kg प्याज –200gm टमाटर –200gm लहसुन –5gm अदरक -1इंच नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर –1चम्मच गर्म मसाला–1 चम्मच धनिया पाउडर -1चममच पैकेट सब्जी मसाला M d h का साबुत लौंग -2 जावित्री –1इंच दाल चीनी –1इंच हरी इलायची –2 तेज पत्ता –1 हरी धनिया पत्ती –2चम्मच कांटी हरी मिर्च -2 सरसों तेल –जरुरत भर चीनी –1/2चम्मच
विधि —
मटर को छीलकर धो लें, और भारी तल्ले कै बर्तन में पानी डालकर उबलने चढ़ा दें , थोड़ी नमक, चीनी डालकर प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन को कांट कर पानी मे उबाल लें गैस पर 10मिनट तक , फिर फंडू कर मिक्सी में पीस लें कुकर में तेल गर्म कर उसमें तेजपत्ता, लौंग, इलायची, साबुत जीरा, दालचीनी, जावित्री इत्यादि को डालकर चटकाएं
जो मिक्सी में पीसा था उसे डालकर अच्छी तरह से सुनने, पानी डालकर उबाल आने दें व उबलते मटर में डालकर अच्छी तरह से चला लें,व सोयाबीन का कीमा को धोकर पानी नीचोड कर इस उबलते मसाले में डाल दे, और पका लें इसमें गर्म मसाला, चीनी स्वादानुसार डालकर गैस से उतार लें इसे तंदूरी रोटी के साथ परोसें ,हरी धनिया पत्ती से सजा कर