भरआवन का मसाला आलू का छिलका उतार लें और मैश कर दे कढ़ाई में oil डालकर गर्म करें इसमें नमक स्वादानुसार धनिया पाउडर, गर्म मसाला डालें,एक दो बार चला लें
मटर डाल दें,,मैश किया आलू डाल दें सभी अच्छी तरह से मिला दे अंत में कंटी पनीर को डालकर मिला लें ब्रेडभरावन— दुध और पानी को मिलाकर किसी गहरे बर्तन में रख दें ब्रेड के एक पीस को इसमें सोख(भीगोऐ) कर हाथों से दबा कर इसमें भरावन को भर कर मुंह बंद कर रोल बना लें इसी तरह सभी फ्राई_ कढ़ाई में जरुरत भर रिफाइंड ऑयल को डालकर गर्म कर, ब्रेड रोल को डालकर फ्राई करें इसी प्रकार सभी रोल को तैयार कर फ्राई कर लें