नींबू शिकंजी - शशि केसरवानी द्वारा

नींबू में मौजूद विटामिन सी और पोटेशियम इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है,। इसके पीने से यह वजन घटाने में सहायक होती है,और सुबह खाली पेट पीने से दिन पोषक तत्वो का अवशोष और शरीर को पूरे दिन पौष्टिक तत्व मिलते है , दिन भर तरो ताज़ा महसूस होती है


नींबू शिकंजी
******


सामग्री— 

 

नींबू –1
पुदीना पत्ती–3,4टुकडा
चीनी–1/2चम्मच
काला नमक—1/3

 

विधि— 

 

पुदीना पीस कर अर्क निकाल दे और छान लें
नींबू को कांट कर रस निकाल लें
ग्लास में मटके का ठंडा पानी डाल कर उसमें
पुदीना रस, चीनी,नमक, नींबू रस को डालकर
अच्छी तरह मिला लें और पी ले

 

4.4/5
Views
0