दोनो दाल को भीगोकर रख दे दस मिनट तक नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर डालकर कुकर में पका लें
आटा को गुन कर , छोटी-छोटी लोइयां ई बनाकर बेले दें और गोल फुल कि तरह बना लें सभी,पके हुए दाल में डालकर दस मिनट तक पकने दें छौंक_प्याज, लहसुन को बारीक काट लें पैन में घी गरम करें उसमें जीरा साबुत डालकर चटकाएं , फिर कोटा प्याज , लहसुन डालकर भूनें,और इसकी छौंक लगा दे
जब भी बाहर से आए और खाना बनाने का मन न हो तो झट-पट बातों बातों में मैं तैयार हो जाऐगी