तरबूज के शरबत - शशि केसरी द्वार

तरबूज के शरबत- शशि केसरी द्वार by tastytales

तरबूज के शर्बत
——————–
सामग्री–

 

तरबूज–250gm
चीनी स्वादानुसार
ऐसेंस–जो पसंद हो


विधि–

 

तरबूज को छिल कर टुकड़ों में काट लें व छान लें
चीनी मिलाकर ऐसेंस को डालकर बर्फ़ के टुकड़े को डालकर सर्भ करे
चाहे तो इसमें चीनी न भी डाल सकते हैं ,क्योंकि तरबूज का स्वाद मीठा होता है

 

 

4.6/5
Views
0 k